Tech News Channel


व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ऐप से वीडियो कॉल करना संभव



एंड्रॉयड पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने वाले यूज़र अब वीडियो कॉल कर पाएंगे। व्हाट्सऐप बीटा ऐप के लेटेस्ट वर्ज़न में इस फ़ीचर को दिया गया है। अभी इसी फ़ीचर का फायदा कंपनी के आधिकारिक एंड्रॉयड बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम के लिए साइनअप करने वाले ही यूज़र उठा पाएंगे।

नए वीडियो कॉल फ़ीचर तक कॉल टैब के जरिए पहुंचा जा सकता है। वीडियो कॉल करने के लिए यूज़र को डायलर आइकन पर क्लिक करना होगा, जो सर्च आइकन के बगल में मौजूद है। डायलर आइकन पर क्लिक करने के बाद यूज़र को वॉयस कॉल या वीडियो कॉल के बीच चुनने को कहा जाएगा। ध्यान रहे कि यह फ़ीचर तभी काम करेगा जब कॉलर और जिसे कॉल करना है, वे दोनों एंड्रॉयड बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम का हिस्सा हों। अगर दूसरे शख्स के पास ऐप का पुराना वर्ज़न है, या वह बीटा वर्ज़न इस्तेमाल नहीं कर रहा, तो कॉलर को “Couldn’t place call” का मैसेज मिलेगा।

गैजेट्स 360 ने व्हाट्सऐप के नए वीडियो कॉल फ़ीचर की टेस्टिंग की और पाया कि यह खराब कनेक्टिविटी में भी काम करता है। इस फ़ीचर को इस्तेमाल करने के लिए एंड्रॉयड यूज़र को 2.16.316 या उसके बाद से वर्ज़न में अपडेट करना होगा। जिन यूज़र को इस फ़ीचर का लुत्फ उठाना है, उन्हें बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम के लिए साइन अप करना होगा।

अफसोस की बात यह साफ नहीं है कि इस फ़ीचर को सभी यूज़र के लिए कब तक रोल आउट किया जाएगा। हमने इस संबंध में व्हाट्सऐप से जानकारी मांगी है।
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment