Tech News Channel


दहेज की मांग को लेकर महिला की पति और ससुराल वालों ने की पीट-पीटकर हत्या


बिहार के नवादा जिले के कौआकौल थाना अंतर्गत बलराजी गांव में एक महिला की उसके पति और ससुराल के अन्य लोगों ने दहेज की मांग को लेकर पीट-पीटकर हत्या कर दी.
पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने शनिवार को बताया कि मृतक का नाम ममता देवी है और वह बलराजी गांव निवासी विनोद यादव की पत्नी थी.उन्होंने बताया कि विनोद यादव और उनके घर के लोगों ने दहेज के तौर पर मोटरसाइकिल की मांग को लेकर ममता देवी पर दबाव डाला जिसे उसके मायके वालों ने देने से इंकार कर दिया था.
वर्मन ने बताया कि तीन दिनों पूर्व ममता देवी की उसके पति और ससुराल वालों ने लाठी-डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी थी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गयी थीं. हालत बिगड़ने से शनिवार को उन्हें इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल लाया गया जहां उन्होंने इलाज के क्रम में दम तोड दिया.
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा ममता के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है तथा इस मामले में उनके पति सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. सभी आरोपी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा प्रयास जारी है.

Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment