छपरा. बिहार छपरा के तरैया/मांझी स्टेट बैंक ब्रांच में नोट बदलने के लिए लाइन में लगी एक महिला का सिर फट गया। लाइन में लगे लोगों के धक्का-मुक्की के दौरान पट्टी पचरौर की गायत्री देवी का सिर दीवार से टकरा गया। इसके बाद महिला के सिर से खून निकलने लगा। घटना के बाद डर से महिला सड़क किनारे ही घंटों बैठी रही। बता दें कि दाउदपुर बाजार स्थित आंध्रा बैंक की शाखा में भी लोग बदलने के लिए आ रहे हैं। शनिवार को भीड़ ज्यादा हो गई थी। जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाहर निकलो, पीटेंगे...!- डोरीगंज जेपीयू कैम्पस स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा में ग्राहक एकाएक उग्र हो गए तथा खिड़की के शीशे तोड़ डाले तथा बैंककर्मियों को बाहर निकलने पर मारपीट के लिए धमकाया।
- अरे यार! लाइन में आओ, सुबह आठ बजे से मैं खड़ा हूं और आते ही तुम आगे लग गए। ...और इसी के साथ तू-तू, मैं-मैं शुरू हो जाती है और हालात काफी बेकाबू हो जा रहे हैं।
- ये स्थिति है शहर व जिले के सभी बैंकों व डाकघरों की। कुछ यही हालत देखने को मिली शहर के साढ़ा ढाला स्थित सेंट्रल बैंक में।
- यहां ऐसी धक्का-मुक्की व हो-हंगामा हुआ कि बैंक के कैश काउंटर का शीशा ही चूर-चूर हो गया।
- बैंक कर्मियों को चोटें आने की भी बातें बतायी जा रही है। हालांकि पुलिस ने स्थिति संभाल ली और लोगों को समझाया-बुझाया।
- शहर के आरसीसी एसबीआई ब्रांच श्याम चक, पंकज सिनेमा रोड स्थित मुख्य ब्रांच, मौना व बाजार समिति ब्रांच पर भी काफी भीड़ उपभोक्ताओं की रही।
- पीएनबी, सेंट्रेल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई, एचडीएफसी, एक्सिस, ओरिएंटल, केनरा समेत अन्य बैंकों में भी काफी भीड़ देखी गई।
- कई बैंकों में लोगों की कतार 100 से 200 मीटर लंबी लगी थी। लोग परेशान थे किसी तरह पुराने से नया नोट मिल जाए, या फिर कम से कम काम चलाने के लिए रुपये की निकासी हो जाए।
- काफी संख्या में लोग नोट जमा करने के लिए भी पहुंचे थे।
सॉफ्टवेयर चेंजिंग का इंतजार
सारण एलडीएम अजय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। एटीएम चालू हो जाएंगे तो और स्थिति सुधर जाएगी। फिलहाल नोट बदलने से एटीएम संचालन में परेशानी हो रही है। अभी एटीएम से 100 के ही नोट निकलेंगे। सॉफ्टवेयर चेंज हो जाएगा तो सभी प्रकार के नोट निकलने लगेंगे।
नगरा व तरैया के भारतीय स्टेट बैंक में हंगामा
भारतीय स्टेट बैंक की नगरा शाखा में लोगों ने शनिवार को जमकर कर हंगामा किया। पुलिस बुलानी पड़ी। वहीं एसबीआई की तरैया शाखा में भी ग्राहकों ने शनिवार की संध्या हंगामा किया। आक्रोशित ग्राहकों ने बैंक के तीन काउंटर भी तोड़ दिए।

0 comments:
Post a Comment