नीतीश का ऐलान-जनता की शिकायतें दूर नहीं करने वाले अफसरों की जाएगी नौकरी
सीतामढ़ी.नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। शिकायतों का निपटारा नहीं करने वाले अधिकारियों पर जुर्माना तो लगेगा ही, नौकरी भी जाएगी।
मुख्यमंत्री शनिवार को निश्चय यात्रा के क्रम में डुमरा हवाई अड्डा मैदान में चेतना सभा को संबोधित कर रहे थे। कहा- मिलेगा फ्री वाई-फाई लेकिन फिल्म डाउनलोड मत करना...
- उन्होंने कहा कि हमने लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून बनाया। बिहार पहला राज्य है, जहां लोगों को अपनी शिकायतों के निपटारे का कानूनी अधिकार प्राप्त है।
- इसके लिए अनुमंडल और जिला स्तर पर प्राधिकार बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने शिवहर में लोक शिकायत निवारण कार्यालय में सुनवाई देखी।
- एक नौजवान गांव में सड़क निर्माण की शिकायत लेकर आया था। लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के सामने ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता ने बताया कि सड़क का डीपीआर बन रहा है।
- शिकायत पदाधिकारी ने जब पूछा कि काम कब तक काम शुरू हो जाएगा तो इंजीनियर ने बताया कि काम मार्च में शुरू होगा।
- इस पर शिकायत निवारण पदाधिकारी ने जनवरी तक काम शुरू कर देने का आदेश पारित किया। यह कानून लोगों के लिये बहुत उपयोगी है।
- एक अन्य मामले में आवेदनकर्ता को बैंक पैसा नहीं दे रहा था। जिस दिन सुनवाई की तिथि निर्धारित हुई, बैंक ने उसी दिन काम कर दिया।
- उन्होंने कहा कि लोगों में जन चेतना जगी रही तथा जब जनमानस की जन चेतना जागृत होगी तो बिहार का और विकास होगा।
- इसीलिए हमने सभा को चेतना सभा नाम दिया है। शराबबंदी कानून से अपराध में कमी आई है। परिवार, गांव और समाज में खुशहाली बढ़ी है।
- बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और आगे भी लागू रहेगी। सभा को शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री डॉ. रामचन्द्र पूर्वे, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक पी.के. ठाकुर ने भी सभा को संबोधित किया।
मुफ्त वाई-फाई देंगे मिलने पर फिल्म डाउनलोड नहीं करना
- मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा देगी। फरवरी तक यह काम शुरू हो जाएगा।
- इस पर युवाओं ने तालियां बजायी तो मुख्यमंत्री ने कहा कि इंटरनेट का उपयोग कीजिएगा, फिल्म डाउनलोड मत करने लगिएगा।
बेलसंड खुले में शौच से मुक्त अनुमंडल
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेलसंड के हर घर में शौचालय और गली-नाली देखकर प्रसन्नता हुई। पूरा का पूरा अनुमंडल खुले में शौच से मुक्त हो गया। यह अपने-आप में बहुत बड़ा उदाहरण है। यह बिहार में हर अनुमंडल की कहानी होनी है। हम जमीन पर जाकर काम देखते हैं। खुले में शौच से मुक्ति पाना जरूरी है। नब्बे प्रतिशत स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां इसी से होती है। मैंने बेलसंड में देखा कि हर घर में नल का जल का भी इंतजाम हो रहा है। इस दौरान उन्होंने बेलसंड के जाफरपुर पंचायत के मधकौल वार्ड नंबर-13 में हर घर नल योजना की शुरूआत की।
जिला निबंधन केंद्र पर बन रहा आधार कार्ड
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन युवक-युवतियों का आधार कार्ड और पैन कार्ड नहीं है, इसे जिला निबंधन और परामर्श केन्द्र पर बना दिया जाता है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कौशल विकास और स्वयं सहायता भत्ता के लिए लोग ऑनलाइन आवेदन दे रहे हैं। इस तरह का कार्य बिहार को छोड़कर दूसरे राज्य में नहीं हुआ है।


0 comments:
Post a Comment