पटना. विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला शुरू हो गया। शनिवार को शुरु हुए यह मेला पूरे एक माह तक चलेगा। यह मेला पशु मेले के रुप में कई वर्षों से विश्वविख्यात है। लेकिन, अब इसकी पहचान यहां पर चलने वाली थियेटर को लेकर है। जहां पर अब न्यूड डांस हुआ करता है। कई राज्यों की डांसर आया करती है...
- थियेटरों में प. बंगाल, असम, नेपाल, महाराष्ट्र, यूपी की डांसर यहां पर आकर डांस करती है।
- इसके बदले में थियेटर मालिक डांसरों को मोटी रकम देते है।
- थियेटर खत्म होने के बाद डांसर फिर दूसरों में काम में लग जाती है।
इस बार मेले में होंगे नौ थियेटर
- मेले में आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए इस बार सोनपुर में नौ थियेटर लगाए गए है।
- सभी थियेटर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संचालित होंगे।
- थियेटरों में अश्लीलता को रोकने के लिए एक दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।
अश्लीलता को लेकर है बदनाम
- सोनपुर मेले के थियेटर अश्लीलता को लेकर बदनाम है।
- थियेटर में नृत्य करने वाली डांसर कम कपड़ों में डांस करती है।
- इस कारण ही यह मेला बदनाम हो गया है।
- कुछ सालों से प्रशासन ने इस पर नकेल कसना शुरू कर दिया है।
- इसी के तहत इस बार सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।
मेले में हुआ करता है न्यूड डांस
- यह मेला न्यूड डांस के लिए जाना जाता है।
- इसके लिए कुछ घंटों के लिए अच्छी रकम देनी पड़ रही है।
- 500 से 1000 हजार रुपए एक टिकट के लिए खर्च करने पड़ते थे।
- आगे बैठकर डांस देखने वालों को और ज्यादा पैसा देना पड़ता है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)


0 comments:
Post a Comment