Tech News Channel


इस तरह बढ़ाएं गूगल क्रोम की स्पीड, सुपर फास्ट स्पीड में करें सर्फिंग


इंटरनेट वेब ब्राउजर गूगल क्रोम लगभग हर कोई यूजर इस्तेमाल करता होगा। कई बार यूजर्स को अपने पीसी/लैपटॉप में क्रोम के साथ परेशानी का सामना भी करना पड़ता होगा
नई दिल्ली। हममें से हर कोई इंटरनेट वेब ब्राउजर गूगल क्रोम इस्तेमाल करता है। कई बार यूजर्स को अपने पीसी/लैपटॉप में क्रोम की धीमी स्पीड का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी से निपटने के लिए हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप से क्रोम ब्राउजर की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
1- अपडेट चेक करें:
अपने पीसी/लैपटॉप में अपडेट को चेक करें, अगर अपडेट आया हो तो उसे इंस्टॉल करें। इससे न ही आपका पीसी/लैपटॉप एडवांस चीजों को सपोर्ट करेगा बल्कि ब्राउजर की स्पीउड भी फास्टक कर देगा। अपडेट चेक करने के लिए पीसी/लैपटॉप की सेटिंग में जाएं। यहां से आप अपडेट चेक कर सकते हैं।


2- बेकार एक्सेटेंशन को रिमूव करें:
पीसी/लैपटॉप में चल रहे बेकार के एक्संटेंशन को हटा दें। ये छोटे-छोटे प्रोग्राम होते हैं जो पीसी/लैपटॉप में रन करते रहते हैं। ये एक्सटेंशन्स ब्राउजर की स्पीड को काफी धीमा कर देते हैं। इन्हें रिमूव करने के लिए क्रोम ओपन करें। फिर राइट साइड ऊपर की तरफ जो तीन डॉट बने होते हैं उनपर क्लिक करें, फिर More tools और फिर एक्सटेंशन्स पर जाएं। इसके बाद आप जिन एक्सटेंशन को रिमूव करना चाहते हैं उन्हें रिमूव कर दें।


3- बेकार प्लगइन को रिमूव करें:
ज्यादा प्लगइन्स भी स्पीड पर काफी असर डालते हैं। इन्हें हटाने के लिए एड्रेस बार में chrome://plugins/in टाइप करें। यहां से आप अपने मुताबिक प्लंगइन को ऑफ कर सकते हैं।

Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment