Tech News Channel


दुकान समेत 12 घर जले अगलगी. दो बकरियां मरीं



 सीतामढ़ी  : नगर से सटे डुमरा रोड नाहर चौक पर शनिवार की रात आग से दुकान समेत 12 घर जल कर राख हो गया. आग से करीब छह लाख की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. वहीं दो बकरी की झुलसने से मौत हो गयी. अचानक आग से मुहल्ले में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. सूचना मिलने पर मेहसौल ओपी पुलिस के साथ फायर बिग्रेड दस्ता मौके पर पहुंच कर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
अगलगी में मनोज सिंह के घर में रखा दो गैस सिलेंडर विस्फोट कर गया,

जिसके बाद दहशत में लोग घरों से जरूरी सामान निकालना शुरू कर दिया. आग से मनोज सिंह के अलावा मो असलम सफेरा की लहठी दुकान, मो हुसैनी का दुकान, फूल चौधरी का अंडा दुकान, विनोद बैठा का इस्त्री दुकान, मुसलिम खान का कबाड़ी दुकान एवं मुस्मात सुशीला देवी का घर व दुकान पूरी तरह बरबाद हो गया. मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम ने बताया कि आग से एक दर्जन घर राख हो गया है. क्षति के संबंध में प्रभावित लोगों द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया है.

डुमरा रोड नाहर चौक मुहल्ले की घटना
छह लाख की संपत्ति को पहुंचा नुकसान
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment