मुजफ्फरपुर। वीणा कंसर्ट क्लब द्वारा रविवार को सीजन तीन मम्मी नंबर वन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें ग्रुप एक से प्रियंका पालित, ग्रुप दो से तनुश्री एवं ग्रुप तीन से माला पालित को मम्मी नंबर वन घोषित किया गया। प्रतियोगिता में कुल एक दर्जन महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ क्लब के सचिव प्रवीर कुमार मिश्रा ने की जबकि संचालन शीला बोस एवं मनीषा दत्ता ने किया।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)


0 comments:
Post a Comment