Tech News Channel


नोट बैन पर लालू ने तोड़ी चुप्पी, कहा - सबके खातों में 15-15 लाख आ जाएँगे


नोट बैन पर लालू ने तोड़ी चुप्पी, कहा - सबके खातों में 15-15 लाख आ जाएँगे?
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। लालू ने पूछा कि क्या अब सबके खाते में आपके वायदेनुसार 15-15 लाख आ जाएँगे।
पटना [जेएनएन]। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने आज नोट बैन पर आखिर अपनी चुप्पी तोड़ दी। आज लालू ने ट्विटर पर जमकर ट्वीट बाण चलाए और लालू के निशाने पर पीएम मोदी रहे। लालू ने अपने अपने ट्वीट में लिखा मोदीजी आप 50 दिनों की "सीमित असुविधा" की बात कर रहे हैं, तो क्या समझा जाए कि आपका वादानुसार 50 दिनों बाद सबके खातों में 15-15 लाख आ जाएँगे?

लालू ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि नाटकीय भाषणों से आम जनता को ना सांत्वना मिलेगी और ना दुःखों का अंत होगा। स्थिति विस्फोटक हो रही है।लोग परेशान है और आप भाषण पर भाषण पेल रहे है

लालू ने जुमलेबाजी करते हुए लिखा कि

डिफॉल्टर पूंजीपति पाँच सितारों में

आम आदमी कतारों में

आप विदेशी नजारों में।।

और ऊपर से कह रहे हो जो कतारों में है वो चोर-नाकारें है।

अपने अगले ट्वीट में लालू ने लिखा कि इस 'अभाव के कुँए' में देश को धकेलते समय आपने कहा कि कुछ दिन की बात है,फिर जेटली जी 15 दिन बोल गए और अब 50 दिन? निम्न वर्ग जूझ रहा है। बताये कितने पूंजीपतियों का कितना लाख करोड़ बैंकों पर बकाया है और उसकी उगाही के लिए सरकार क्या कठोर कदम उठा रही है?देश जानना चाहता है

लालू ने आक्रामक रुख अपनाते हुए लिखा कि क्या मोदी बताएँगे की लोगों के लंबी लाइनों में खड़े रहने की वजह से देश को कितने अरबों Man hours एवं प्रोडक्शन का नुकसान हुआ? मोदी बताये कि अगर करप्शन और काला धन समाप्त करना चाहते है तो 2000₹ का नोट क्यों बनाया? आपकी इस मंशा पर देश को शंका है।

क्या सरकार 50 दिन के बाद आंकड़ा सावर्जनिक करेगी कि खातों में पैसे होने के बावजूद कितने लोग खाने व ईलाज के अभाव और सदमे में मारे गए।

अगर ये सब करने के बाद भी लोगों को 15लाख नही मिले तो इसका मतलब होगा कि यह "फर्जिकल स्ट्राइक" था। और इसके साथ ही आम जनता का "फेक-एनकाउंटर" भी।

मोदी जी, देश को भरोसा दिजीए कि जनता को 2 माह पूर्ण असुविधा देने और काले धन की उगाही के बाद सबके खाते में 15 लाख रु आयेंगे।

हम काले धन के विरुद्ध हैं पर आपके कृत्य में दूरदर्शिता और क्रियान्वयन का पूर्ण अभाव दिख रहा है।आम आदमी की सहूलियत का ख्याल रखना चाहिए।

Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment