Tech News Channel


भोजपुरी फिल्मों को हिट करने का फार्मूला, जानिए


पटना । भोजपुरी अब केवल बिहार व पूर्वी यूपी तक सीमित नहीं रही। इसके प्रसार के साथ भाेजपुरी फिल्मों व गानों की मांग भी बढ़ी है। शायद ही कोई अवसर हो, जिसपर कोई भोजपुरी फिल्म या गाना रिलीज न होती हो। नोटबंदी हुई तो उसके अगले दिन से ही इसपर भोजपुरी गाने बाजार में आ गए। हाल ही में छठ के अवसर पर भोजपुरी फिल्म 'बेटा' रिलीज हुई, जो इन दिनों थियेटरों में चल रही है। हालिया रिलीज भाजपुरी फिल्म 'बेटा' के नाम से आप कंफ्यूज न हों। इसका पुरानी हिंदी फिल्म 'बेटा' से कोई नाता नहीं है। दरअसल, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हिंदी की हिट फिल्मों के नाम पर फिल्में बनाने का चलन हो गया है। इंडस्ट्री के जानकार बताते हैं कि इससे भोजपुरी फिल्मों को हिट कराने में मदद मिलती है। निर्माता कानूनी नुक्तों का फायदा उठा कॉपीराइट के नियमों से भी बच जाते हैं।
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment